Tuesday, October 7, 2008

वैशाली स्तूप की अनुकृति होगा मुजफ्फरपुर जंक्शन


मुजफ्फरपुर जंक्शन को वैशाली शांति स्तूप का स्वरूप दिया जायेगा। इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे ने एक करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी है। सोनपुर रेल मंडल के अभियंता ने इसके लिए नक्शा भी तैयार कर लिया है। अब शीघ्र ही स्तूप की अनुकृति का निर्माण शुरू किया जायेगा। इसके साथ ही स्टेशन प्रांगण स्थित अशोक स्तम्भ वाली जगह का नवीकरण कर वहां झरनों से सुसज्जित रंग-बिरंगे फूलों का गार्डेन बनाया जायेगा। सोनपुर रेल मंडल के प्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का प्रमुख स्टेशन है। इसको देखते हुए स्टेशन का विकास और इसे आकर्षक स्वरूप देने के लिए प्लेटफार्म से लेकर स्टेशन प्रांगण तक को सुसज्जित किया जा रहा है। सोनपुर रेल मंडल अभियंता-थ्री आरएन झा द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। कुमार ने बताया कि स्टेशन प्रांगण में बने अशोक स्तम्भ वाली जगह पर अब वाहन का पड़ाव नहीं होगा। इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। स्टेशन पर आनेवाले वाहन अब नये पार्किंग स्थल पर ही लगाये जायेंगे। कोई भी वाहन अशोक स्तम्भ के आसपास खड़ा नहीं होगा। इसके लिए आरपीएफ को सख्त हिदायत दी गयी है।

No comments: