Saturday, October 25, 2008

साध्वी सहित तीन पुलिस हिरासत में

साध्वी सहित तीन
साध्वी सहित तीन पुलिस हिरासत में

मालेगांव में हुए विस्फोट में पाँच लोगों की मौत हो गई थी
मालेगाँव में पिछले महीने हुए बम विस्फोट के सिलसिले में गिरफ़्तार की गईं एक साध्वी समेत तीन लोगों को नासिक की अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
महाराष्ट्र पुलिस ने एक साध्वी सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया जिनके बारे में पुलिस का कहना है कि इनका ताल्लुक मालेगांव में हुए बम विस्फोट से हो सकता है.
गिरफ़्तार किए गए लोगों पर हत्या और सदभाव बिगाड़ने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के अलावा श्यामलाल साहू और शिवनारायण सिंह को शुक्रवार को नासिक की अदालत में पेश किया जहाँ इन्हें तीन नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
मध्यप्रदेश के इंदौर में बस चुकी इस साध्वी की गिरफ़्तारी मुंबई पुलिस की आतंकवाद निरोधक शाखा ने गुजरात के सूरत शहर से की.
श्यामलाल साहू और शिवनारायण सिंह इंदौर से गिरफ़्तार किए गए हैं. ये गिरफ़्तारियाँ पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई हैं.
मुंबई पुलिस की आतंकवाद निरोधक शाखा के प्रमुख हेमंत कड़करे ने बताया कि जिस मोटरसाइकिल का मालेगाँव में धमाके के लिए इस्तेमाल किया गया था वो साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाम पर है. उन्होंने यह भी बताया कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन फ़र्ज़ी है और इसकी चेचिस, इंजन से नंबर मिटाने की कोशिश भी की गई है.
शक की सुई
बताया जा रहा है कि हिरासत में ली गईं साध्वी का कथित रूप से कुछ हिंदुत्ववादी संगठनों से ताल्लुक है. इनमें हिंदु जागरण मंच नाम के एक हिंदुत्ववादी संगठन का भी नाम लिया जा रहा है.
मालेगांव में पहले भी एक मस्जिद में धमाका हुआ था
हालांकि देश के कई प्रमुख हिंदुत्ववादी संगठनों ने हिरासत में लिए गए इन लोगों को संगठन से जुड़ा मानने से इनकार किया है.
विद्यार्थी परिषद के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इस मामले के सामने आने के बाद यह तो स्वीकार किया है कि साध्वी प्रज्ञा का ताल्लुक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से था पर उन्होंने यह भी कहा कि अब संगठन से उनका कोई वास्ता नहीं है.
गौरतलब है कि 29 सितंबर को महाराष्ट्र के मालेगाँव में हुए धमाकों पाँच लोगों की मौत हो गई थी.
पुलिस ने प्रारंभिक जाँच के बाद पाया था कि इन धमाकों में आरडीएक्स जैसे विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था.
पुलिस ने इस मामले में मौके से बरामद मोटरसाइकिल और कुछ अन्य जानकारियों के आधार पर इन लोगों का पता लगाया है और इन्हें हिरासत में लिया है.
इसी दिन गुजरात के साबरकांठा ज़िले के मोडासा कस्बे में भी बम धमाका हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस हिरासत में

1 comment:

Anonymous said...

Bhai namaskar, aha bahut sundar blog likh rahal chi, ahak likhal blog anupam rahait achi ahina likhait rahu,

sonu mishra