Sunday, September 14, 2008

गणेश विसर्जन के लिए कड़ी सुरक्षा


दिल्ली में बम धमाकों के बाद मुंबई में गणेश विसर्जन के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गाया है.
मुंबई में पिछले 10 दिनों से चल रहे गणेश उत्सव की समाप्ति के साथ ही रविवार को गणेश विसर्जन की तैयारी चल रही है.
गृहमंत्री आरआर पाटिल ने पत्रकारों से कहा कि गणेश विसर्जन के मद्देनज़र सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष रूप से सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं और चौकसी बरती जा रही है.
रमज़ान और अहमदाबाद में हुए बम धमाकों के मद्देनज़र मुंबई में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी, लेकिन अब दिल्ली में हुए बम धमाकों के बाद तो मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुंबई में केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनियाँ और तैनात कर दी गई हैं.
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए छोटे और निजी वाहनों को किसी भी विसर्जन स्थल तक नहीं जाने दिया जाएगा.
इसके अलावा किसी को भी छोटे या बड़े प्लास्टिक के थैलों में गणेश प्रतिमा के साथ बहाने के लिए फूल या मालाएँ भी नहीं ले जाने दी जाएंगी.
अनुमान है कि गणेश विसर्जन के लिए लाखों लोग अपने घरों से बाहर होंगे
गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए जाने वाले ट्रकों को छह मीटर तक की ऊँचाई या इससे कम ऊँचाई वाले ट्रकों को ही कड़ी जाँच के बाद विसर्जन के लिए जाने की अनुमति दी जाएगी.
इसके अलावा मुंबई में ज़्यादातर विसर्जन स्थलों पर हो रही कार्रवाई पर नज़र रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं.
पुलिस का अनुमान है कि गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए लाखों लोग अपने-अपने घरों से बाहर होंगे.
विसर्जन के मौक़े पर ट्रैफ़िक समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने विशेष इंतज़ाम किए हैं.
मुंबई में कुछ प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
ANJALI JHA (DELHI)

No comments: