Tuesday, September 30, 2008

गुजरात में विस्फोट: एक की मौत

गुजरात के साबरकाँठा ज़िले के मोडासा शहर में देर शाम एक विस्फोट होने की ख़बर है.
अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट मुस्लिम बहुल इलाक़े में इफ़्तार के बाद रात 9 बजकर 40 मिनट पर हुआ.
इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हुई है और कम से कम सात लोग घायल हुए हैं.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट एक मोटर साइकिल में हुआ है.
मरने वाले की पहचान 17 वर्षीय जैनुद्दीन आदिरमिया गोरी के रूप में की गई है.
घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है.
पत्रकार अजय उमठ ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से हुई बातचीत के आधार पर बताया कि विस्फोट से मोटरसाइकिल के पेट्रोल की टंकी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

अधिकारियों का कहना है कि यह देशी बम हो सकता है जिसका असर पेट्रोल की टंकी फटने से और ज़्यादा हो गई.
ज़िंदा बम मिले

इससे पहले सोमवार की सुबह गुजरात के ही अहमदाबाद में कालूपुरा इलाक़े में सरकार को 17 जीवित बम मिले थे.
एक कचरे के डिब्बे में मिले इन बमों को पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया.
इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है.
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 26 जुलाई को अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 49 लोग मारे गए थे और 150 से ज़्यादा घायल हुए थे.
गुजरात में नवरात्र आज से ही शुरु हो रहा है. अहमदाबाद में बम बरामद होने के बाद विशेष एहतियाती क़दम उठाए जा रहे हैं.
इस बीच राजधानी दिल्ली से सटे फ़रीदाबाद में भी एक मंदिर के बाहर ज़िंदा बम बरामद किया गया. इसे निष्क्रिय कर दिया गया है.

No comments: