Tuesday, September 9, 2008

आशा ने परिजनों संग मनाया जन्मदिन


September 08,
मुंबई। अपनी गायकी से छह पीढि़यों का दिल बहलाकर नए प्रतिमान स्थापित कर चुकी पुरकशिश आवाज की मल्लिका आशा भोंसले ने जीवन के 75 बसंत पूरे कर लिए हैं। उन्होंने सोमवार को अपना जन्म दिन परिजनों और प्रशंसकों के बीच मनाया।
हर पीढ़ी के दिल की धड़कन रही बहुविध गानों को सुर देने वाली आशा भोंसले की प्लेटिनम जुबली के मौके पर सारेगामा इंडिया लिमिटेड ने प्रीसियस प्लेटिनम नामक नया एलबम जारी किया। जब आशा ने 1948 में गायिकी का सफर शुरू किया था तब फिल्म जगत में शमशाद बेगम, गीता दत्ता और लता मंगेशकर पा‌र्श्व गायिकी के क्षेत्र में काबिज थीं। आशा की आवाज की मधुरता, गाने की अलहदा स्टाइल और उतार चढ़ाव ने पा‌र्श्व गायन में उनका एक अलग मुकाम बना दिया। गाने की स्थिति के साथ आवाज में परिवर्तन करना उनकी एक और खासियत रही है।
आशा ने हिंदी और मराठी सहित भारतीय भाषाओं में 12 हजार से अधिक गाने गाए। उनके एलबमों ने भी लोगों को बहुत लुभाया। उन्हें देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।

No comments: